हत्या के सभी लंबित कांडों की समीक्षा आयोजित
हत्या के सभी लंबित कांडों की समीक्षा आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष द्वारा मोतिहारी के हत्या के सभी लंबित कांडों की कांडवार गहन समीक्षा की गई।इस समीक्षा बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अंचल निरीक्षक सभी पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष भी जूम एप्प के माध्यम से उपस्थित हुए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए।लंबित पुराने कांडों में गिरफ्तारी अनुसंधान तथा साक्ष्य संकलन कर अविलंब विधिसम्मत निर्णय लें।हत्या के लंबित सभी कांडों में प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण गिरफ्तारी हेतु वज्रा टीम का प्रयोग अधिकाधिक किया जाए।
हत्या के लंबित कांडों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला से प्रभावी समन्वय कर जल्द ही जांच रिपोर्ट प्राप्त किया जाए।लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की स्थिति में वारंट के पश्चात कुर्की की कार्रवाई भी अविलंब सुनिश्चित की जाए।
हत्या के लंबित कांडों में पीड़ित पक्ष की सुरक्षा के संबंध में स्थानीय थाना एवं एसडीपीओ गंभीरतापूर्वक आवश्यक कार्रवाई की जाय।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः एक पखवाड़े बाद इस समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी।