शराब के विरुद्ध तलाशी व छापेमारी में अत्याधुनिक तकनीक से लैश ड्रोन का प्रयोग पुलिस अधीक्षक

शराब के विरुद्ध तलाशी व छापेमारी में अत्याधुनिक तकनीक से लैश ड्रोन का प्रयोग पुलिस अधीक्षक

प्रमोद कुमार

मोतिहारी,पू०च०।
पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस के मिशन के तहत मद्यनिषेध छापेमारी में एक इनोवेटिव आयाम जोड़ दिया गया है।वही हरसिद्धि थानांतर्गत दामोब्रोति चौर में शराब के विरुद्ध तलाशी व छापेमारी में अत्याधुनिक तकनीक से लैश ड्रोन (अनमैंड एरियल व्हीकल) का प्रयोग किया गया। इस वैज्ञानिक तकनीक से पुलिस ने चौर के सुदूर एवं दुर्गम इलाकों में शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के इरादों को तोड़ दिया। इस छापेमारी के फलस्वरूप 250 लीटर देशी शराब, 80 किग्रा अवैध शराब बनाने की सामग्री, 01 सिलिंडर जब्त किया गया। साथ ही, 1800 लीटर अर्धनिर्मित शराब/पाश एवं 06 शराब बनाने की भट्टियों को भी विनष्ट कर दिया गया।पूरी कार्रवाई एसडीपीओ अरेराज अभिनव धीमन के मार्गदर्शन में हुई तथा इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित) रमेश कुमार साव, इंस्पेक्टर अरेराज उपेंद्र एवं थानाध्यक्ष हरसिद्धि प्रमोद भी उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी टीम के सदस्यों को मद्यनिषेध में इस वैज्ञानिक नवाचार हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।