कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक करते हैं शिक्षक शैलेंद्र मिश्र बाबा
- मास्क वितरण के साथ ही कोविड मरीजों के सहयोग में रहते हैं तत्पर
मोतिहारी,पू०च०।
शिक्षक, वरीय क्रिकेट खिलाड़ी व अनुशासन समिति पूर्वी चम्पारण क्रिकेट संघ के संयोजक शैलेन्द्र मिश्र बाबा शहर के चाणक्यपुरी, एकौना, वार्ड नंबर 27, के निवासी हैं। वह कोविड काल में समाजसेवी के तौर पर सक्रिय रहे। शैलेंद्र मिश्र जिले के लोगों को कोविड से बचाव के लिए समय समय पर मास्क वितरण के साथ ही कोविड मरीजों के परिजनों की सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग भी करवाते हैं। कोरोना की लड़ाई में उन्होंने एक वारियर्स के तौर पर जिले में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार सहित सैकड़ों लोगों का कोविड टीकाकरण करवा चुके हैं। ताकि खुद के साथ मेरा परिवार कोविड से सुरक्षित रहें। कोविड के वैरियंट से बचने के लिए टीकाकरण को लेकर वे विद्यालय, व क्रिकेट टीम , समाज के हित मित्रों को जागरूक करते है। उन्होंने बताया कि कोविड की पहली, दूसरी लहर में लोगों का क्या हाल हुआ ये सब हमलोगों ने अपनी आंखों से देखा है। इस दौरान मैने यह देखा है कि जिन लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया वे इस कोविड की तीसरी लहर में भी सुरक्षित दिखाई पड़े। उन्हें किसी असावधानी की वजह से कोविड संक्रमण हुआ भी तो वे जल्द ही रिकवर हुए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जिले में हर समय कोविड-19 का टीकाकरण कैंप लगाया जाता था। जिसके कारण बिहार में सबसे ज्यादा टीकाकरण पूर्वी चंपारण में हुआ। जिससे हमारे जिले के लोग सुरक्षित हुए। प्रवासी मजदूरों की समय-समय पर जगह-जगह जांच की गई जिससे कोविड-19 की पहचान में भी आसानी हुई। जिले के स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी, शिक्षक ,व्यवसाई व सामाजिक संस्थाओं ने प्रचार प्रसार में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। जिसके कारण लोगों में जागृति आई। लोग टीकाकरण को आगे आ। टीवी, अखबार ,सोशल मीडिया पर कोविड के विषय मे काफी प्रचार प्रसार हुआ जिसके कारण टीकाकरण के द्वारा लोग सुरक्षित हुए हैं।उन्होंने बताया कि मुझे विश्वास है कि हमलोग अब कोविड से जल्द ही लड़ाई जीतेंगे। मुझे देश के कोविड टीके पर पूरा भरोसा है। सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा। स्कूल कॉलेज भी जल्द खुलेंगे, ऐसी संभावना बन रही है। कोविड से सुरक्षित रहने के लिए अब कोविड का टीकाकरण कराया जाना व मास्क लगाना ही एक विकल्प बचा है। मैं शहर व जिलेवासियों से अपील करता हूं कि किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें ।खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है।शैलेंद्र मिश्र ने कहा कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले साफ- सुथरे मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं । उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना से सतर्क रहने की आवश्यकता है।