लेटेस्ट इंस्पायर बिहार का यूथ सम्मेलन सम्पन्न 

लेटेस्ट इंस्पायर बिहार का यूथ सम्मेलन सम्पन्न 

प्रमोद कुमार शर्मा 


मोतिहारी,पू०च०।
शहर के टाउन हॉल में रविवार को लेटेस्ट इंस्पायर बिहार का यूथ सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि गृह सचीव बिहार सरकार विकास वैभव ज़िलाधिकारी शिर्शत कपिल अशोक एवं आरक्षी अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन में बिहार स्टेट बार काउन्सिल के चेयरमैन पप्पू दुबे आईएमए के पूर्व चेयरमैन सुशील सिन्हा द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में डीएवी एवं माउंट लिटरा स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तूत किया गया। वही युवा संवाद कार्यक्रम में आर्य विद्यापीठ, एम एस मेमोरीयल, इरा पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं एम एस कॉलेज के छात्रों द्वारा भाषण प्रस्तूत किया गया।

जिसमें छात्रों ने सीधा संवाद विकास वैभव से किया और युवाओं ने शिक्षा समतावाद और उद्यमिता के बारे में विकास वैभव को सुना। उक्त कार्यक्रम में गार्ड ओफ़ ऑनर एनसीसी के कड़ेटों के द्वारा दिया गया। मंच का संचालन अधिवक्ता चैतन्य, अपराजिता, शबनम एवं रश्मि द्वारा किया गया। मंच पर महिला सशक्तिकरण की

संस्थापिका सह अध्यक्ष प्रफ़ेसर बबीता श्रीवास्तव डॉ हेना चंद्रा, समाज सेवी रामेश्वर साह रोटरी क्लब के विभूति नारायण सिंह, सिटिज़ेन फ़ोरम के विरेंद्र कुमार जलान चेम्बर ओफ़ कामर्स के संजय जयसवाल, समाजसेवी आशीष जैसवाल, ह्यूमन ट्रेनेर आलोक रंजन  मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का पूर्ण संचालन दक्ष कायस्थ के अगुअई में सम्पन्न किया गया।

जिनके साथ अमन श्रीवास्तव, रजनीश राज मौजूद रहे। वही आज ही लेटेस्ट इंस्पायर बिहार के अंतर्गत 300 बच्चों ने IIT-JEE की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा भी दिया। जिसका आयोजन एमकेडी पब्लिक स्कूल में किया गया।इस मौक़े पर नगर भवन में भारी संख्याओं में छात्र- छात्रायें एवं अभिभावक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।