सीबीआइ की टीम ने रिश्वतखोर कस्टम अधीक्षक सहित दो को दबोचा

सीबीआइ की टीम ने रिश्वतखोर कस्टम अधीक्षक सहित दो को दबोचा

मोतिहारी/पू०च०।

सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को शाम स्थानीय कस्टम अधीक्षक दीपक कुमार चौधरी सहित दो कर्मियों को 90 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।सीबीआइ की टीम इन लोगों से पूछताछ के बाद अपने साथ पटना ले गई है। छापेमारी टीम में शामिल सीबीआई के इंसपेक्टर आशीष पाण्डेय ने बताया कि ढाका थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी रिंकू कुमार जायसवाल ने कस्टम अधीक्षक की शिकायत सीबीआई के एसपी आशीष शांडिल्य से की थी।शिकायत में कहा था कि उनका ट्रक जब्त किया गया था। ट्रक पर लदे सामान का जीएसटी भी भुगतान कर दिया गया था। इसके बाद भी उक्त ट्रक को छोडने के लिए कस्टम अधीक्षक दीपक कुमार चौधरी व उनके कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार 90 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे। सूचना पटना से आई सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने पहले इसका सत्यापन किया। फिर दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दें कि चार माह पूर्व दीपक स्थानांतरित होकर मोतिहारी आए थे। उनका परिवार अभी पटना में रहता है। टीम ने उनके मोतिहारी स्थित आवस पर भी छापेमारी की, मगर वहां क्या मिला इसका खुलासा नहीं हो पाया है।