सबसे बड़ा दान है वह है अन्नदान

सबसे बड़ा दान है वह है अन्नदान

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्नदान है यह संसार अन्न से ही बना है अर्थात उनसे ही संसार के समस्त रचनाओं का पालन होता है पका हुआ अन्न दान करने का विशेष महत्व है उक्त बातें शहर में लगातार चल रहे जरूरतमंदों टेंपो चालको  रिक्शा चालको, ठेला चालको, मजदूरों यात्रियों के बीच अन्नपूर्णा रसोई निशुल्क भोजन वितरण

की आज 17 वी सेवा जो ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सीतादेवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक विनोद जालान ने कहीं !

आज के भोजन वितरण की सेवा हिंदी बाजार के युवा व्यवसाई अमन कुमार द्वारा किया गया! वही आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि संसार से अन्न एक मात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा भी तृप्त होती है यदि कुछ दान करना चाहते हैं तो अन्न दान करें इससे पुण्य की प्राप्ति होती है

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आश्रम सह सचिव राम भजन ने बताया कि अब शनिवार को लोगों को अन्नपूर्णा रसोई का रहता है इंतजार आज के कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ा! भीषण गर्मी को देखते हुए भोजन के साथ-साथ जल की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार युवा समाजसेवी विक्की कुमार राकेश कुमार टिंकू आनंद कुमार गुड्डू कुमार राजेश कुमार का सराहनीय योगदान मिल रहा है।