मीडिया अध्ययन विभाग के 03 और विद्यार्थियों का इंटर्न दिल्ली और पटना के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में
मीडिया अध्ययन विभाग के 03 और विद्यार्थियों का इंटर्न दिल्ली और पटना के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत एमए चतुर्थ सेमेस्टर की प्रकृति का इंटर्नशिप हेतु चयन दिल्ली की प्रतिष्ठित न्यूज चैनल और मोनिका कुमारी का मुजफ्फरपुर के एक महत्वपूर्ण अखबार में हुआ है I वहीं बीजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर की स्मृति मिश्रा का इंटर्नशिप एक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अखबार के लिए पटना में हुआ है।
सभी चयनित विद्यार्थी लगभग डेढ़ महीने तक चयनित संस्थानों में रिपोर्टिंग, एंकरिंग, एडिटिंग और अन्य तकनीकी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इससे विद्यार्थियों की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी।कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग के अधिकांश विद्यार्थी नोएडा, नई दिल्ली, पटना और मोतिहारी के बड़े मीडिया संस्थानों में इंटर्नशिप कर रहे है जो उनके कैरियर के लिए सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने विभागाध्यक्ष सहित विभाग के शिक्षकों को इसका श्रेय देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभाग का निरन्तर प्रयास है कि विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक के साथ व्यावहारिक जानकारी भी समुचित रूप में प्राप्त हो I इस इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों का कौशल विकसित होगा जो उनके कैरियर को नया आयाम देगा I
इस उपलब्धि पर विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र डॉ. साकेत रमण तथा प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. सुनील दीपक घोडके और डॉ. उमा यादव ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की I साथ ही चयनित विद्यार्थियों को विभाग के सभी शोधार्थियों, विद्यार्थियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी I