चैंपियन ग्रुप ने संभाली पिपरिया गांव का विकास

चैंपियन ग्रुप ने संभाली पिपरिया गांव का विकास


प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
पुरेन्द्र पंचायत के पिपरिया गांव के चैंपियन ग्रुप ने स्कूल से वंचित सारे बच्चे को नामांकन करने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में शिक्षक के साथ बात करके 25 बच्चे का  नामांकन कराए

जिसके लेकर शिक्षक ने बहुत खुशी जाहिर की और बोले की पिपरिया गांव के चैंपियन को और सहयोग करने  वाले  संस्था अशीष  प्रोजेक्ट को धन्यवाद देते हैं जो स्कूल से वंचित और ड्राप आउट बच्चे को रेगुलर स्कूल से जोड़ने के लिए गांव गांव  में लोगो को जागरूक भी  कर रहे  है

इससे हमारे पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी और कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नही रहेगा और हमारे पूर्वी चंपारण का नाम रौशन होगा।

उपस्थित शिक्षक और शिक्षिका ओमप्रकाश कुमार गुड़िया कुमारी चैंपियन ग्रूप से रूपनारायण साह, अखिलेश कुमार, अमरजीत राउत, कुन्ती देवी , मीरा देवी धर्मेंद्र कुमार,प्रांचिश मनी, शालनी जुमनाके, उपस्थित थी।