ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ ने हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया

ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ ने हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री सह ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ पूर्वी चम्पारण के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने 06 मई 2022 को मोतिहारी शहर के मीना बाजार स्थित हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया।

मोतिहारी शहर के मीना बाजार रैन बसेरा रिक्सा स्टैंड स्थित श्री हनुमान मंदिर के सामने काभी दिनो से नाला का पानी लगा हुआ है और नगर निगम द्वारा इस नाला की उगाही नही की जा रही है। शकील राजा ने इस संबंध मे सदर एसडीओ को जानकारी दिये और  मंदिर गेट के सामने का नाला की उगाही कराने को लेकर अनुरोध किये ताकि मंदिर मे आने वाले भक्तजनों को दिक्कत का सामना नही करना पड़े।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री सह ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ पूर्वी चम्पारण के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने कहा कि आज जब मै जुमा की नमाज पढ़ने के लिए अपने आवास से मस्जिद कि ओर निकला तो रास्ते देखा कि गाँधी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर गेट पर नाला का गन्दा पानी लगा हुआ है।

तो मैने पहले मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर के पुजारी लक्ष्मी राय से नाला के पानी के बारे जानकारी लिया तो मंदिर के पुजारी ने बताया की नगर निगम मोतिहारी द्वारा नाला की उगाही नही कि जाती जिससे हमेशा यहाँ नाला का गन्दा पानी जमा हो जाता है।

जिसके वजह से मंदिर मे भक्तजनों को आने मे बहुत दिक्कत होती है और इस पानी से बहुत दुर्गंध भी आती है। मंदिर मे रहना भी मुश्किल हो गया है।मौके पर पुजारी लक्ष्मी राय, नवाब सहनी जयमंगल पासवान, रामनाथ साह,सुरेश दास,कार्तिक प्रसाद आदि