चमकी को धमकी कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
- डीएम ने कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों को किया संबंधित
- आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करा दी गई है एईएस किट
- खाली पेट न सोए बच्चे
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ,चकिया प्रखण्ड अन्तर्गत तजियापुर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्राम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चमकी बुखार से संबंधित जीविका समूह से जुड़ी दीदियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक वरूण कुमार ने पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।जिलाधिकारी को जीविका दीदी की पौधशाला में निर्मित पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
एईएस / चमकी बुखार से बचाव हेतु डीएम ने जीविका दीदियों को संबोधित व प्रेरित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों का ख्याल रखें। उनकी समुचित देखभाल से ही चमकी से सुरक्षा की जा सकती है। सभी आशा के पास एईएस किट उपलब्ध है। आशा कार्यकर्ताओं को ओआरएस एवं पारासिटामोल की गोली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी गयी है।
डीएम ने बताया कि चमकी बुखार में बच्चों को रात में भूखे पेट नहीं सोना है। साथ ही रात में गुड़ या कुछ मीठा जरूर खिलाना है, ताकि शुगर लेवल बरकरार रहे। जरूरत पड़ने पर पीड़ित बच्चों का इलाज हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति सतर्क एवं सावधान रहें।डीएम ने कहा कि एईएस का जुड़ाव गर्मी और नमी से है ।
प्रायः देखा गया है कि यह रोग मार्च -अप्रैल की गर्मी के महीनों से शुरू होता एवं बरसात के समय मामलों में काफी कमी होती है। उन्होंने बताया कि हमें एईएस से निपटने के लिए त्वरित गति से काम करना होगा। ताकि असर कम किया जा सके।जिलाधिकारी द्वारा चमकी बुखार के ऊपर जन जागरूकता हेतु आगामी तैयारियों की जानकारी भी ली गई।
मौके पर कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका कर्मी आदि उपस्थित थे।