गुप्त सूचना के आधार पर 6 अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर 6 अपराधी गिरफ्तार

अतुल कुमार

बेतिया,प०च०। गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया नगर थानान्तर्गत जिला परिषद बेतिया में परिषदीय सैरात की बन्दोबस्ती का निलामी में कुछ लोग अवैध हरवे हथियार से लैस होकर निलामी की बोली में रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से इक्कठा हुए है।

प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के परिसर से अपराधकर्मी 1 अनुज कुमार सिंह 2. कुमार शुभम सिंह, सा०-कोईरी टोला वार्ड नं0-37, थाना- बेतिया नगर, 3. प्रिंस कुमार, सा०-गंडक कॉलोनी, थाना- मुफ्फसिल, 4, राहुल -नौरंगाबाद, थाना-बेतिया नगर, 5. गुलशन कुमार राय सा० चनपटिया वार्ड नं0-17. थाना- चनपटिया सभी

जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं 6 आदित्य कुमार  सा०+ थाना- बगहा, जिला-बगहा को 03 लोडेड ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, 12 जिन्दा कारतूस, 05 मोबाईल एवं डायगर चाकु 03 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड संख्या 236/2022 दिनांक 04.04.2022 धारा-143/384/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।वही पकड़े गये अपराधकर्मी से जप्त सामग्रियों की विवरणी : 1. लोडेड ऑटोमेटिक देशी पिस्टल :- 03
2. जिन्दा कारतुस :- 12 3. मोबाईल :- 05
4. डायर चाकु :- 03
पकड़े गये अपराधकर्मी :

1. अनुज कुमार सिंह,  सा० कोईरी टोला वार्ड नं0-37, थाना- बेतिया नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

2. कुमार शुभम सिंह,  सा०-कोईरी टोला वार्ड न०-37, थाना- बेतिया नगर, जिला -पश्चिम चम्पारण बेतिया।

13. प्रिंस कुमार,  सा०-गंडक कॉलोनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला-पश्चिम चम्पारण बेतिया।

14. राहुल कुमार, सा०- नौरंगाबाद, थाना-बेतिया नगर, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

5. गुलशन कुमार राय,  सा०- चनपटिया वार्ड नं0- 17, थाना- चनपटिया, जिला

- पश्चिम चम्पारण, बेतिया। 6. आदित्य कुमार, सा० + थाना-बगहा, जिला-बगहा। वही छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी : मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर । सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया। पु०अ०नि० मो० मुमताज आलम, नगर थाना, बेतिया। पु०अ०नि० अनिरूद्व कुमार पंडित, नगर थाना, बेतिया। पु०अ०नि० महावीर मिश्रा, नगर थाना बेतिया। परि० पु०अ०नि० ऋतुराज जयसवाल, नगर थाना, बेतिया। स०अ०नि० पंकज कुमार सिंह, नगर थाना, बेतिया।थाना सशस्त्र बल, नगर थाना, शामिल थे।