बगहा:दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का सभी समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग लेकर सौहार्द्र का दिया परिचय
सभापति जरीना खातून के निवास स्थान पर आयोजित हुआ दावत-ए-इफ्तार
रिपोर्टर दिवाकर कुमार
बगहा।बगहा नगर के मस्तान टोला वार्ड 24 स्थित नप सभापति जरीना खातून के निवास स्थान पर शुक्रवार के संध्या पहर के सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम के सौजन्य से दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इफ्तार के पूर्व रोजेदारों ने सामूहिक रूप से देश व दुनिया के लिए अमन चैन और खुशहाली की दुआ की मांगी।वही इस दावत-ए- इफ्तार में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी शामिल रहें साथ ही युवा नेता जयेश मंगल सिंह,राजद नेता पप्पु यादव,भाजपा नेता ऋतु जयसवाल सहित तमाम नेतागण,प्रतिनिधि,वार्ड पार्षद,मुखिया एवं गणमान्य लोग ने हिस्सा लिया। दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में हिदू-मुस्लिम भाईयो ने भारी संख्या में प्रतिभाग लेकर सौहार्द्र का परिचय दिया।जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनो से इफ्तार का आनन्द उठाया।सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा कि रमजान का पाक महीना है और ऐसे में हम सभी लोगों को एकजुट होकर आपसी सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए।वही इस दावत-ए-इफ्तार में सभी समुदाय के लोगों हिस्सा लेकर गंगा जमुना तहजीब का संदेश दिया हैं।