24 अप्रैल 2022 को दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन।

24 अप्रैल 2022 को दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन।

दिवाकर कुमार


बेतिया। जिला जनता दल यूनाइटेड प.चंपारण, बेतिया के कर्पूरी सभागार भवन में देव नारायण राम, मुख्य प्रवक्ता, जिला जनता दल यूनाइटेड, ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल 2022 को जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार, पटना में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा,

इसकी चर्चा करते हुए कहा दानवीर भामाशाह संपूर्ण व्यवसाई समाज के गौरव एवं सम्मान के प्रतीक हैं। आज की पीढ़ी के लोग उनसे जुड़ें, उनके गौरवशाली इतिहास को जानें और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। 


मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार ने 23 सितंबर 2019 को पटना के पुनाइचाक पार्क में दानवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया था। 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण पार्टी द्वारा जयंती कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका ।


इस वर्ष पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में करने का निर्णय लिया गया है। जदयू समाज और देश का मान बढ़ाने वाले महापुरुषों को सदैव सम्मानित करने का काम किया है

और करता रहेगा। पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी, पार्टी के वरिष्ठ नेता गण एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सभी जिला, महानगर, नगर एवं प्रखंडों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

अत: पश्चिम चंपारण जिला के व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष गण अपने-अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर दानवीर भामाशाह जी की जयंती में भाग लेने का कष्ट करेंगे ।