स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता चौपाल का आयोजन
रिपोर्टर नितेश कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
सुगौली प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता चौपाल की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सोनेलाल बैठा ने किया। स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास गन्दगी को फैलाने, खुले में शौच करने, खाने पीने वाले वस्तु को खुले स्थान में रखने, साबुन से हाथ साफ किये बिना कोई भी चीज छूने या खाने, घर के आसपास पानी का जमाव, कूूड़ा का जमााव रखने, इत्यादि से अधिक बीमारी फैलती है। इसलिए सड़क व सार्वजनिक स्थानों में चिप्स, बिस्किट, अगरबत्ती इत्यादि के रैपर एवं प्लास्टिक की बोतलें तथा अन्य कचरा न फेंके तथा अपने आसपास कचरा न फैलाएं। उन्होने कहा कि जिस तरह हम अपने घरों में साफ सफाई रखते हैं, उसी तरह अपने घर के आसपास तथा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे समाज मे कहावत है कि स्वच्छता में ही भगवान का निवास होता है। सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुप्ता ने कहा कि आगर समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई पर ध्यान दे तो वे स्वास्थ्य रहेंगे और समाज मे आगे बढ़ेंगे।उन्होंने कहा की अपने आसपास गन्दगी नही रखें, अगर कोई गंदगी फैलता है तो उसे समझाने की कोशिश करें। इस कार्यक्रम के अवसर पर भारी संख्या में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। मौके पर टेली लॉ सीएससी पैरा लीगल वोलेंटियर्स नीतू कुमारी सर्राफ, सोनू कुमार, प्रवीण कुमार, रणधीर कुमार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।