पू.चम्पारण की पल्लवी, जियाना और आयुषी ने जीता गोल्ड जबकि महीरीन फातिमा को सिल्वर

पू.चम्पारण की पल्लवी, जियाना और आयुषी ने जीता गोल्ड जबकि महीरीन फातिमा को सिल्वर

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
कला-संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में एस.जी.एफ.आई.राज्य-स्तरीय  बालिका वर्ग (अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19)ताइक्वांडो प्रतियोगिता का दूसरा दिन मेजबान पू.चम्पारण के लिए खुशियों से भरा रहा।पदको की दौड़ में पू.चम्पारण के खिलाड़ियो ने कीर्तिमान कायम करते हुए गोल्ड,सिल्वर

और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये। अंडर-14(35किग्रा) वजन वर्ग में जियाना,अंडर-19(40किग्रा) वजन वर्ग में पल्लवी और  अंडर-17(42किग्रा) वजन वर्ग में आयुषी कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि अंडर-14(32किग्रा) वजन वर्ग में माहिरीन फातिमा थोड़े अंतर से गोल्ड चूक गई तथा उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

जिला खेल-पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ निर्धारित समय सुबह 9 बजे से हो गई। प्रथम सत्र के मुकाबले में अंडर-14(38+किग्रा)वजन वर्ग में नैना कुमारी(शेखपुरा) ने गोल्ड,ब्यूटी कुमारी (कटिहार) ने सिल्वर और दीक्षा कुमारी (पू.च.) व देवप्रिया (पटना) ने क्रमशः फर्स्ट व सेकंड ब्रॉन्ज मेडल जीता।

वही अंडर-17(44किग्रा) के प्रथम राउंड में बेगूसराय की अंजली कुमारी ने भागलपुर की जिन्नी कुमारी को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया वही दूसरे राउंड के मुकाबले में नवादा की अनिशा राज ने पू.च.की खुशबू कुमारी को पराजित किया।वही अंडर-17(46किग्रा) वजन वर्ग के प्रथम राउंड में मुजफ्फरपुर की मनीषा कुमारी ने बक्सर की आराध्या श्री को को हराकर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, कन्वेनर समता राही,मेजबान आर्य विद्यापीठ विद्यालय के एम.डी. रणजीत कुमार,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से आये राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक व प्रशिक्षक के साथ-साथ शिक्षक

अरविंद कुमार,अमरेश कुमार प्रीतेश, शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,संजय वर्मा,संजय कुमार सिंह,मंजूर आलम,सुनील श्रीवास्तव,जितेन्द्र कुमार, मो.वसीम,मो.तजुद्दीन,मनोज कुमार, हीरालाल कुमार,पवन शरण,डॉ रामप्रवेश यादव,अप्पू कुमार, अनिवेश कुमार शिक्षिकाअनिमा कौशिकी,मधु कुमारी,सुजाता कुमारी,सुमन कुमारी इत्यादि प्रतियोगिता के सफल संचालन में तत्पर रही।भिन्न-भिन्न आयु व वजन वर्ग की प्रतियोगिताओं का परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद हैं।