होली मिलन समारोह आयोजित एक दूसरे को लगाया गुलाल
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ के जिला कार्यालय स्थित छतौनी प्राइवेट बस स्टैंड परिसर मोतिहारी मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने किया।
जिसमे सभी ऑटो चालक ई-रिक्शा चालक एंव अन्य ट्रांसपोर्ट वर्कर्स शामिल हुए और होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाये व गला मिले संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने सभी चालको को गुलाल लगाकर होली की खुशी बाटें और सभी को शब ए बारात एंव होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा की एक तरफ शब ए बारात की रात जहाँ सभी मुस्लिम भाई पूरी रात इबादत करते तो वही दुसरी तरफ होली रंगोत्सव व दूसरे के साथ खुशिया बाटने वाली त्यौहार है।
यह दोनो त्यौहार हम सभी एक साथ मिलकर मना रहे है संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। होली मिलन समारोह का आयोजन करने का मकसद होता की आपसी भाईचारगी को बेहतर बनाया जाए इस अवसर पर सभी जाती सभी समाज के लोग एक दुसरे को गुलाल लगाते है और सभी गीला शिकवा को भुलाकर एक दुसरे के गले भी मिलते है
सभी चालक सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाए और पुरे हर्षोल्लास के साथ समाज एंव मित्र के साथ-साथ अपने परिवार व बच्चो के बीच भी होली पर्व की खुशिया बाटें और पर्व को बेहतर मनाए
मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा, जिला महासचिव बृजकिशोर सहनी जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह सुरेंद्र कुमार टीमन संगठन मंत्री मंत्री एम.एम.क़ादरी, ध्रुव गुप्ता, विरेन्द्र प्रसाद यादव,आकाश पाठक,मोहम्मद विक्की,रामबहादुर महतो,चंदन कुमार, विजय कुमार,मुकेश कुमार सिंह,धनेशर सहनी दसई राम,मोनू खान,मोहम्मद ईमरान,पप्पू पासवान,रूस्तम खान,धीरज कुमार,अवधेश कुमार,सहनी,अजय कुमार,राहुल कुमार,एंव अन्य उपस्थित थे।