निष्क्रिय वार्ड कमिश्नर के कारण वार्ड नंबर 15 की हालत विशेष खराब

निष्क्रिय वार्ड कमिश्नर के कारण वार्ड नंबर 15 की हालत विशेष खराब

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
सफाई सड़क नाला दो, फिर टैक्स हमसे लो !दुर्गंध बदबू हटाओ, फिर टैक्स पाओ! इत्यादि कई नारे कुंभकरण नींद में सो रहे नगर निगम के नागरिक परेशान हैं और निष्क्रिय वार्ड कमिश्नर के कारण वार्ड नंबर 15 की हालत विशेष खराब है।

इसलिए वहां के सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन के नेतृत्व में वार्ड के नागरिकों ने अजीज होकर स्लोगन लिखे तख्ती हाथ में लेकर ढोल नगाड़ों के साथ वार्डों में घूमकर नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन किया। एक ओर जहां नगर निगम डुगडुगी बजाकर टैक्स नहीं देने वालों को जगाता है और उनके सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन करता है और उनके प्रति तानाशाही फरमान जारी करता है तो वार्ड 15 के मोहल्ले वासी सड़क नाला की मांग को लेकर डुगडुगी बजाकर नगर निगम को भी जागरूक करने का काम किया है।

मोहल्ले वासियों ने नारे लगाते हुए कहा कि नगर निगम आओ, सूअर से हमें बचाओ! नगर निगम जागो, मोतिहारी के मच्छर भागो ! नगर निगम आओ, नाला साफ करवाओ! मोहल्ले वासी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वार्ड में गंदगी सूअरों का आतंक जगह-जगह नाले का स्लैब टूटे होने के कारण दुर्गंध और बदबू का आना जैसे मानो लोग नगर निगम में नहीं देहाती क्षेत्र में रह रहे हो आज नगर निगम का इन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण कर उन्हें जगाने क्या कार्य किया गया है

यदि इससे भी वार्ड में सड़क नाले का निर्माण नहीं होता है तो मोहल्ले वासी चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार हैं मौके पर कमल देव प्रसाद यादव ,गुड्डू यादव ,अजय सिंह, मृणाल सिंह, संजय गुप्ता ,कुणाल कुमार, पिंटू श्रीवास्तव ,विनय श्रीवास्तव ,विकास जयसवाल, विनोद श्रीवास्तव, तारा कांत सिंह, गजेंद्र जयसवाल, मृणाल सिंह ,सोनू यादव, उज्जवल कुमार ,अमन कुमार ,मुन्ना यादव ,राजीव कुमार ,चंद्र किशोर यादव प्रदीप डॉ अजय कुमार शर्मा धीरज कुमार श्रीवास्तव सुरेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे