पंचायत स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित कर आर्थिक ढ़ाचे की मजबूती :-- संजय कुमार सिंह
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- विधान परिषद सदस्य के चुनावी दंगल के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने आज बनियापुर प्रखण्ड के अंतर्गत कमता पंचायत में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें अपने मुहिम उद्योगक्रान्ति के विषय में अवगत कराया।
साथ ही उनसे स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र हेतु अपनी उम्मीदवारी और पंचायतों के विकास को लेकर अपने विकास के ब्लूप्रिंट पर चर्चा की। उद्यमिता से रोजगार सृजन और पंचायत स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से आर्थिक ढांचे को मजबूत करने की बात की।
परिचर्चा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनसे उनके लक्ष्यों पर बातचीत की साथ ही उन्हें विकास की गति बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। संजय कुमार सिंह ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त बिहार के विषय में सोचने का है, बिहार के लिए कुछ करने का है।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में इस बात पर भी चर्चा उठी कि इसबार अपना प्रतिनिधि चुनते वक़्त 'खरीद-फरोख्त' को खारिज करना है और अपने आत्मसम्मान का समझौता नहीं करना है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है उसका सम्मान करते हुए विकास के लक्ष्य को लेकर चलने वाले एमएलसी का चुनाव करेंगे।