जमीन विवाद में मारपीट 5 घायल

जमीन विवाद में मारपीट 5 घायल

जमीन विवाद में मारपीट 5 घायल

बैजू कुमार साह,

मशरक, सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव मेंं बीती रात जमीनी विवाद में मारपीट 5 लोग जख्मी, सभी जख्मी का  इलाज  सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ।

जख्मी हालत में घायलों की पहचान सरदारगंज गांव निवाशी धर्मेन्द्र राम के 22 वर्षीय पत्नी  मिंता देवी ,सुखदेव राम के 50 वर्षीय पत्नी काजल देवी,पथलू राम की 60 वर्षीय पत्नी भाग्यमनी देवी पथलू राम के 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम,मुन्ना राम के 16 वर्षीय पुत्र  सोनू कुमार के रूप में हुई।

डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।घायलों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। दिए आवेदन पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।