अंतर्राष्ट्रीय शहर होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है रक्सौल : रामबाबू यादव

अंतर्राष्ट्रीय शहर होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है

अंतर्राष्ट्रीय शहर होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है रक्सौल : रामबाबू यादव

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
राजद के सदस्यता अभियान के क्रम में रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव व जिला पार्षद पति मंजू साह के नेतृत्व में शहर के कौड़िहार चौक पर सदस्यता ग्रहण कराया गया।  

जिसमें ₹10 शुल्क के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से महिलाओं की खासी भागीदारी रही। इस अवसर पर श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज रक्सौल अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विख्यात है, परंतु यहां के उदासीन जनप्रतिनिधियों के कारण आज भी रक्सौल को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है।

ग्रामीण क्षेत्र से लोग रक्सौल नहीं आना चाहते हैं। रक्सौल में डस्ट से आम जीवन त्रस्त रहती है  सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसी कई समस्याएं जिन पर यहां के जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं है। जिनसे त्रस्त होकर बड़े जोश और उत्साह के साथ लोग राजद का सदस्य बन रहे हैं।

इस अवसर सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्यतः संजीव यादव, मंजूसा देवी, कुणाल यादव, तारा देवी, आशा देवी,  मनोरंजन साह, विक्रम चौहान, इंदु देवी, विजय सिंह व भोलाराम आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मंजु साह, जिला महासचिव रामानंद यादव, राजद नगर अध्यक्ष प्रदीप भारती, कुणाल, राजेश साह आदि लोग उपस्थित रहे।