पंचायत समिति रजिया खातून ने मैट्रिक के छात्र को किया सम्मानित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
हरसिध्दि प्रखंड के हसुआहां मानिकपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड 15 निवासी विकास मित्र कौशल्या देवी पति शिवपुजन राम के बड़ा लड़का प्रियांशु कुमार रंजन ने मैट्रिक में 466 अंक 94 प्रतिशत प्राप्त कर पंचायत के साथ साथ प्रखंड का भी नाम रौशन किया है।
वही छात्र प्रियांशु कुमार रंजन के परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं हैं।छात्र के पिता शिवपुजन राम छोटे किसान है जबकी मां कौशल्या देवी पंचायत के विकास मित्र है। करोना काल में
ऑनलाइन क्लास कर हमारे बेटे ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं की हम लोग बहुत खुश हैं।वहीं छात्र ने कहा मैं मैट्रिक में भी अव्वल आया था और आगे भी बेहतरीन अंक लायेगे।वही छात्र ने बताया आगे मैं पढ़ाई करके आईएएस बनाना चाहेंगे।
छात्र के अच्छे खासे अंक लाने पर गाँव में खुशी का माहौल हैं और लोगो का बधाईयों का तांता लगा हुआ हैं।
वहीं छात्र के अच्छा अंक लाने पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य रजिया खातुन ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, बस जरूरत है उसे संवारने की। शिक्षक एक मार्गदर्शक होता है, अगर ईमानदारी से वह अपना प्रयास करें तो निश्चित ही विद्यार्थी सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है।