केंद्रीय विवि के आठ विद्यार्थी बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में लेंगे प्रशिक्षण हर्ष
केंद्रीय विवि के आठ विद्यार्थी बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में लेंगे प्रशिक्षण हर्ष
- साक्षात्कार के बाद हुआ विद्यार्थियों का चयन
- निकट भविष्य में होंगे रोजगार के मार्ग प्रशस्त
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की प्रबंधन विज्ञान विभाग में अध्ययनरत आठ विद्यार्थी बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, मोतिहारी में प्रशिक्षण लेंगे। इनमें अमित कुमार, जुही जायससवाल, मेघा, राहुल कुमार, शिखा, उत्कर्ष कुमार, राज गांधी एवं सुबोध कुमार शामिल हैं।
विद्यार्थियों का प्रशिक्षण दो माह का होगा। जानकारी प्रबंधन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण हेतु प्रबंधन विज्ञान विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया था। इनमें आठ विद्यार्थी चयनित हुए।
अगले माह इन छात्रों का प्रशिक्षण की संभावना है। यह कंपनी चांदमारी चौक पर अवस्थित है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित विद्यार्थियों में दो फाइनेंस, तो छह बच्चें एचआर के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण के बाद यह विद्यार्थी रोजगार की दिशा में अग्रसर हो जाएंगे।
विवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विद्यार्थियों को समर्पित होकर प्रशिक्षण लेने की बात कही है, ताकि निकट भविष्य में रोजगार के मार्ग प्रशस्त हो जाएं। प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ अलका ललहाल, डॉ सपना, डॉ स्वाति,अरुण कुमार,प्रो. कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।