बिरला चेतक सिमेन्ट से हुआ मस्जिद के छत का ढलाई 

बिरला चेतक सिमेन्ट से हुआ मस्जिद के छत का ढलाई 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,आदापुर।
एम पी बिरला सिमेन्ट के सबसे बेहतरीन क्वालिटी चेतक सिमेन्ट से आदापुर के कटगेनवा गांव में एक बड़े मस्जिद का ढलाई  हुआ जिसका एरिया 13000 एस क्वायर फिट है

जिसका ढलाई बिरला चेतक सिमेन्ट से हुआ गांव के सभी लोगों ने कंपनी के बेहतर क्वालिटी की प्रशंसा भी किया इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व प्रमुख नुरूल हसन जी ने बताया कि बिरला सिमेन्ट चेतक के उच्च क्वालिटी पर भरोसा कर इस मस्जिद का ढलाई हो रहा है

वहीं कंपनी के डिलर भवन निर्माण एजेंसी के प्रोपराइटर नुरूलाह जी ने भी चेतक सिमेन्ट के सबसे बेहतरीन क्वालिटी पर भरोसा जताया वहीं मौके पर बिरला सिमेन्ट के टेक्निकल पदाधिकारी वरुण झां जी ने उपस्थित लोगों को  एम पी बिरला सिमेन्ट के सबसे बेहतरीन क्वालिटी चेतक सिमेन्ट के बारे में लोगों टेक्निकल जानकारी भी दिया

तथा बताया कि एम पी बिरला सिमेन्ट की सबसे बेहतरीन क्वालिटी चेतक सिमेन्ट ही है बाजार में बिक्री हो रहे जितने भी सिमेन्ट है उसमें बिरला चेतक सिमेन्ट नंबर 1 है

इस सिमेन्ट के लगाने से आपका घर बहुत ही मजबूत होगा इस लिए अपने हर निर्माण की बुनियाद मजबूत बिरला चेतक सिमेन्ट से ही करें यह सिमेन्ट बाजार के हर अच्छे दुकान पर उपलब्ध हैं इस अवसर पर गांव के बहुत लोग उपस्थित थे और सभी लोगों ने बिरला चेतक सिमेन्ट के बेहतर क्वालिटी की प्रशंसा भी किया।