सोशल मीडिया पर हजरत मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले खिलाफ मेहसी में जुलूस निकाला गया
सोशल मीडिया पर हजरत मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले खिलाफ मेहसी में जुलूस निकाला गया
प्रमोद कुमार
मेहसी,पू०च०।
हजरत मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर आज मेहसी थाना क्षेत्र के करीब 2 दर्जन गांव के लोगों ने समदपूरा गांव से एक विशाल शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया।
इस जुलूस में प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। जुलूस में नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल, संत यति नरसिंहानंद, बंगरा निवासी रोहित सिंह राजपूत के खिलाफ लोगों में गुस्सा झलक रहा था और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस संदर्भ में जुलूस के संयोजक शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम पर अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए
, उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए उसकी जान व माल, इज्जत व आबरू, मां बाप और औलाद से बढ़कर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जात पर ईमान है। मुसलमान अपनी रुसवाई व अपमान बर्दाश्त कर सकता है मगर पैग़ंबरे इस्लाम के खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकता।
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कुछ गलत लोगों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। श्री अंसारी ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैला कर देश का सौहार्द और शांति भंग करने वाले की अविलंब गिरफ्तारी हो। इस जुलूस में मिर्जापुर, समसपुरा, ढरगावा, मुगलपुरा, दामोदरपुर, सराय बनवारी, बिशंभरपुर ,मधुबनी, सराय, छपरा गोविंद, काजीचक, मैन मेहसी सहित दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए।
यह जुलूस मेेहसी बस स्टैंड होते हुए बैंक चौक रेलवे स्टेशन खेसारी चौक होते हुए फिर समसपुरा पेट्रोल पंप के निकट संपन्न हुआ जुलूस में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान को तैनात किया था।