झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में नहीं पड़े डॉ श्रवण कुमार
झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में नहीं पड़े डॉ श्रवण कुमार
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
सदर प्रखंड के पासवान टोला बरदाहा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 121 पर आरोग्य दिवस (ग्रामीण स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पोषण दिवस) का आयोजन का कार्ड्स एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने धात्री- गर्भवती महिलाओं के खान पान के बारे में बताया कि हरी पत्तेदार साग- सब्जी दाल दूध अंडे मीट मछली तथा मौसमी फलों का भरपूर सेवन करें। झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में नहीं पड़े।
प्रसव अस्पताल में करावे जिसे जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे तथा जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।साथ ही उन्होंने गरीबों के लिए टॉनिक बनाने की विधि तथा सेवन के बारे में भी बताया। इसी मौके पर यूनिसेफ के मृत्युंजय कुमार ने टीकाकरण का महत्व एवं समय- सारणी के बारे में बताया।
सपना कुमारी ने प्रसव पूर्व जांच प्रसव पश्चात जांच परिवार नियोजन के बारे में बताया। इस दौरान किशोरी गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन शशि ने किया तथा मौके पर सेविका मनीषा देवी, मैना देवी ,सुनीता देवी एवं आशा कार्यकर्ता मीना विश्वास, रीता देवी आदि उपस्थित थे।