71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने की ग्रामीण समन्वय बैठक आयोजित 

71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने की ग्रामीण समन्वय बैठक आयोजित 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
कम्यूनिटी पुलिसिंग (जनता पुलिस साथ साथ) की विचारधार को लगातार आगे बढ़ाते हुए, सशस्त्र सीमा बल 71 वी वाहिनी के बेलदरवामठ कैंप के अंतर्गत ग्राम लाला छपरा में तथा कोरैया कैंप के अंतर्गत मध्य करैया ग्राम में एसएसबी के उपकमांडेंट बृजेश कुमार राय की देखरेख में ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में शामिल लोगों ने सशस्त्र सीमा बल 71 वी वाहिनी के द्वारा सीमाई इलाके के लोगों के सहायता व सुरक्षा को लेकर उठाए जा‌ रहे कदम की कंठमुक्त रूप से प्रशंसा की।एसएसबी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे रचनात्मक कार्य जैसे की मानव व पशु चिकित्सा और दवा का निशुल्क प्रबंध, कंप्यूटर प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग,  कृषि यंत्रों का सीमावर्ती किसानों में वितरण, विभिन्न माध्यमों से आज के इंटरनेट युग में साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने की जानकारी, अपराध नियंत्रण, मानवीय सहायता की खुले दिल से प्रशंसा की गई , साथ ही साथ जारी रखने का भी आग्रह किया गया l

एसएसबी के अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आपके सभी तरह के सही कार्यों में एसएसबी आपके साथ है।ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार सशस्त्र सीमा बल के प्रयासों से उन्हे उचित मूल्य में यूरिया खाद मिल रहा है तथा गरीबों के थाली की सब्जी आलू और प्याज है उसका भी रेट वाजिब है । यह सब एसएसबी के जवानों की तत्परता, ईमानदारी, और निर्भीक रूप से तस्करी के खिलाफ लगातार की जा रही करवाई का सफल प्रयास के कारण संभव हो पाया है।

ग्रामीणों के द्वारा इस बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि एसएसबी 71वी वाहिनी के द्वारा इस वर्ष बहुत ही अच्छे कार्य किए गए हैं और लोगों की समस्याओं को लगातार सुना जा रहा है । इससे पहले भी सशस्त्र सीमा बल 71 वी वाहिनी के वरीय अधिकारियों के द्वारा समय समय पर सीमा क्षेत्र के कोरैया ग्राम,इस्लामपुर ग्राम, घोड़ासहन ग्राम, लहरिया टोला ग्राम, नायक टोला ग्राम, बिजबानी ग्राम, रेगानिया ग्राम व अगरवा ग्राम आदि में लगातार मीटिंग आयोजित करके उनकी जन समस्याओं को सुना गया।

ग्रामीणों से यह कहा गया है कि आपके क्षेत्र में जो भी गलत कार्य कर रहे हैं और बार बार कहने पर भी उस गलत कार्य को करने से नहीं छोड़ रहे हैं, मुख्य धारा में नहीं आ पा रहे हैं, उनके बारे में सूचित करें ताकि उन पर कानूनन करवाई किया जा सके।

इस बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल के तरफ से बृजेश कुमार राय उप कमांडेंट, निरीक्षक समान्य केनशिल सोफी व दर्जनों जवान तथा ग्रामीणों की तरफ से ओरैया पंचायत के निर्वतमान मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सदस्य, लालाछपरा चौक मार्केट के दुकानदार व बहुत सारे ग्रामीण एकत्र थे । ग्रामीणों ने आग्रह किया कि इस तरह की बैठकर लगातार भागों में किया जाए ताकि हम लोगों को लगातार सरकार के दिशा निर्देशों का सूचना मिल सके तथा हमारी होने वाली समस्याओं को सुनकर आपके द्वारा दूर करने का प्रयास किया जा सके l