जरूरतमंद सीमावर्ती किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण

जरूरतमंद सीमावर्ती किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 71 वी वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी के  द्वारा समवाय बेलडरवामठ के कार्यक्षेत्र के किसानों के बीच निःशुल्क कृषि उपकरण वितरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद किसानों के बीच बेलडरवामठ कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर केनशील सोफी, 71 वीं वाहिनीं सoसीoबल के द्वारा  कुदाल, हंसुआ और बेलचा का वितरण किया गया।

इस वितरण शिविर मे लगभग 40 किसानों को निःशुल्क कृषि उपकरण दिया गया साथ ही उन्हें बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल हमेशा उनके साथ है तथा सीमा पर सुरक्षा के साथ हर क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा उनकी सहायता की जायेगी।


इस कार्यक्रम के दौरान बेलडरवामठ समवाय प्रभारी केनशोल सोफी, स्थानीय ओरैया पंचायत के मुखिया, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।