सेवाभाव एवं सकारात्मक सोच के संकल्प को अपनाकर स्वास्थ्यकर्मी करें काम :  डॉ यूसी शर्मा

सेवाभाव एवं सकारात्मक सोच के संकल्प को अपनाकर स्वास्थ्यकर्मी करें काम :  डॉ यूसी शर्मा

सेवाभाव एवं सकारात्मक सोच के संकल्प को अपनाकर स्वास्थ्यकर्मी करें काम :  डॉ यूसी शर्मा


 
-स्वास्थ्य कर्मियों के व्यक्तिगत परिवर्तन एवं टीम निर्माण को लेकर कार्यशाला का आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मुजफ्फरपुर।  राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशन में मिशन 60 के अंतर्गत सभी जिला अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण किया जाना है। इस क्रम में  शुक्रवार को सदर अस्पताल  परिसर में टीम बिल्डिंग एवं व्यक्तिगत परिवर्तन के लिए जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण के मौके पर सीएस ने कहा कि यह एक गोष्ठी है, जिसमें हम अपनत्व की भावना को समझते हुए एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलाकर सेवाभाव एवं सकारात्मक सोच के साथ जिला अस्पताल में मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए संकल्प लेंगे। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए पिरामल फाउंडेशन संस्था को इस विषय पर कार्यशाला करने के लिए धन्यवाद कहा।

कार्यशाला के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तिगत परिवर्तन करने के बारे में जाना। इस कार्यशाला में अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉण्सीण् के दास, डॉण् नवीन चंद्र शर्मा, डॉ रितेश रंजन,डॉ विजय कुमार यादव, प्रेमा कुमारी एएनएम, रंजना कुमारी एएनएम,अंचला कुमारी एएनएम, ज्योति कुमारी जीएनएम, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।