ट्रेनों और बसों पर स्टीकर चस्पा कर सीतामढ़ी चला रहा तंबाकू मुक्ति के लिए चला रहा अभियान

ट्रेनों और बसों पर स्टीकर चस्पा कर सीतामढ़ी चला रहा तंबाकू मुक्ति के लिए चला रहा अभियान

ट्रेनों और बसों पर स्टीकर चस्पा कर सीतामढ़ी चला रहा तंबाकू मुक्ति के लिए चला रहा अभियान


P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी। 20 मार्च
धूम्रपान मुक्त होने के बाद अब जिले ने तंबाकू मुक्ति की ओर अपना कदम बढ़ाया है। इसके लिए जिला गैर संचारी रोग विभाग ने एक नवाचार भी अपनाया है। विभाग के द्वारा जिले में आने वाली बसों और ट्रेनों में स्टीकर चस्पा कर लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत किया जा रहा है। इस संबंध में जिला एनसीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि धूम्रपान के बाद तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के द्वारा पंचायत स्तर पर गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों में एनसीडी टीम के द्वारा स्कूली बच्चों को तंबाकू के हानि के बारे में बताया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों तथा प्रखंड मुख्यालयों में दीवार लेखन कराया जा रहा है।डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग के द्वारा एक नया तंबाकू मुक्त अभियान के लिए एक नवाचार किया गया है, जिसमें अंतरराज्यीय बसों, ट्रेनों, टैक्सी तथा सार्वजनिक वाहनों में स्टीकर के माध्यम से तंबाकू न लेने की सलाह और एनसीडी सेल का नंबर चस्पा कर रही है।

इसके अलावे भी एनसीडी टीम के द्वारा सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू खाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान काटा जा रहा है। बिहार दिवस के अवसर पर तंबाकू मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। तंबाकू अभियान में भारती, नेहा, मनोज कुमार, घनश्याम कुमार का लगातार सहयोग मिल रहा है।जिला गैर संचारी रोग विभाग और होमी जहांगीर भाभा इंस्टीट्यूट के सहयोग से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं।

इसमें एक चिकित्सक एवं अन्य पांच पारामेडिकल स्टॉफ सहयोग कर रहे हैं। अभी तक कुल 5100 लोगों में कैंसर की स्क्रीनिंग की गई है। अभी तक लगे कुल 18 शिविरों में 35 संभावित मरीज, 7 अतिसंभावित मरीज तथा 4 संपुष्ट कैंसर के मरीजों की पहचान की गयी है।