डॉ0 श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह के तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
डॉ0 श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह के तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिला परिषद् अध्यक्ष आवास डाकबंगला परिषर में बिहार केसरी डॉ0 श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह के तैयारी समिति के बैठक जिला परिषद् अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व मंत्री राज्यसभा सदस्य डॉ0 अखिलेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुऐ। इस सभा का संचालन जिला कॉग्रेस कमिटी अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल ने किया।
डॉ अखिलेश प्रसाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण बाबु को नयी पिढ़ी से जोड़ा जाय यही इस समारोह का उदेश्य है। आज हम सभी श्री बाबू के जयंती समारोह की तैयारी के लिए बैठे है श्री बाबू का समाज और देश के प्रति ऐतिहासिक योगदान रहा है इसलिए इनकी जयंती भी ऐतिहासिक होनी चाहिए ताकि इनके द्वारा किये गये कार्यो एवं आदर्शो को आगे बढ़ा सके जिससे नयी पिढ़ी प्रेरणा ले।आगे कहा की भले ही हमारी जन्म जहानाबाद में हुआ है पर पूर्वी चम्पारण के गॉव-गॉव से अच्छी तरह वाकीफ़ है और यह हमारी कर्म भूमि है इसलिए पूर्वी चम्पारण से हमारी विशेष अपेक्षा है।
हमारे आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आगामी 21 अक्टूबर को पटना श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाली जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो। जिला परिषद् मा0 अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि डॉ0 श्री कृष्ण सिंह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे डॉ0 श्री कृष्ण सिंह जी के शासन काल में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग, जैसे अनगिनत उत्तम कार्य हुआ है।
इन्ही के शासन काल में बरौनी में ऑयल रिफायनरी, बोकारो में स्टील प्लांट, और सिन्दरी में एशिया का सबसे बड़ा खाद कारखाना का स्थापना तथा बिहार और रॉची में विश्वविद्यालय सहित अनेक अनगिनत कार्य हुए। हमे कहते हुए गर्व हो रहा है कि इनके शासन काल में बिहार राज्य का अर्थव्यवस्था पुरे भारत में दुसरे नम्बर पर था। आगे श्रीमति राय ने कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्मार्ता थे इनका राज्य के प्रति समर्पण एवं प्रेम अतुल्य था और बिहार के विकास मे अद्वीतीय, अतुल्यनीय योगदान के लिए इनको बिहार केसरी के नाम से जाना जाता है।
ये ऐसे सितारे है जो कभी भी किसी भी युग में नही बुझ पायेगें। श्री बाबू का व्यक्तित्व देश के प्रति उनका समर्पण सामाज के प्रति उनका लगाव, गरीबो, पिड़ीतो एवं शोषित के लिए किये गये कार्यो में हम अपना सहयोग दे कर उन्हे मजबूत बना सकें और यहीं उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी। इसलिए हम सभी चम्पारणवासी आगामी 21 अक्टूबर को पटना श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाली जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो।
इस बैठक में राजद जिला अध्यक्ष सूरेश यादव, जिला परिषद् उपाध्यक्ष पति अखिलेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, आलोक शर्मा, तारापुर विधानसभा पूर्व कॉग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्र, मुमताज अहमद, जिला के वरीष्ठ अधिवक्ता पप्पू दूबे, इश्वरचन्द मिश्र, विजय सिंह, गुड्डू सिंह, नूरआलम, पंकज द्विवेदी, विनय ठाकुर, राजकिशोर सिंह, सहित हजारो गणमान्य उपस्थित थे।