रोटरी क्लब ने 310 मरीजों को मुफ्त इलाज और दवा वितरण किया

रोटरी क्लब ने 310 मरीजों को मुफ्त इलाज और दवा वितरण किया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
271 देशों में हेल्थ, एजुकेशन और पर्यावरण तथा सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था रोटरी इंटरनेशनल का 117 वां वर्षगांठ रविवार को रेड क्रॉस में मनाया गया हैl पूरे विश्व से पोलियो उन्मूलन में भी रोटरी का बहुत बड़ा योगदान रहा हैl

विगत वर्षों में भारत में रोटरी ने भी कई उल्लेखनीय सेवा प्रदान की है। जिसमें भारत में रोटरी ने 50 से अधिक आई हॉस्पिटल की स्थापना की है। जिसमें 20 लाख से अधिक आई ऑपरेशन किए गएl 20,000 से अधिक बच्चों की जीवन परिवर्तन और जीवन रक्षक शिशु हृदय शल्य चिकित्सा की गई हैl

भारत में 30 से अधिक ब्लड बैंक का स्थापित किए गए हैं। स्वच्छ भारत योजना में रोटरी का योगदान अद्भुत हैl देश में 20,000 से अधिक ग्रामीण शौचालय का निर्माण किया गया हैl 25,000 से अधिक स्कूलों में ई लर्निंग कार्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं और समाज सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भारत के रोटेरियन के द्वारा भी काम किया जा रहा है।रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा भी 17 दिल के छेद वाले बच्चों का मुफ्त ऑपेरशन किया गया है।

कृतिभ अंग प्रत्यारोपण किया गया है। प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को सीनियर सिटीजन मेडिकल शिविर सह दवा वितरण किया जाता है।वही रविवार को रेड क्रॉस के प्रांगण में कोरोनकाल के बाद सीनियर सिटीजन मेडिकल शिविर सह जांच एवं दवा वितरण का आयोजन रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा किया गया है।

उपरोक्त बातें रोटरी क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष रोटेरियन विकास कुमार ने शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहाl वही वरिष्ठ नागरिकों के शिविर के संयोजक दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार ने कहा कि
 वरिष्ठ नागरिकों की सेवा ही इस शिविर का उद्देश्य है।

इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के सभी बीमारियों का जाँच, समुचित इलाज एवं दवा वितरण करते हैl यह शिविर हमारी क्लब की महत्वाकांक्षी परियोजना है।हम नित्य इसमे वरिष्ठ नागरिकों की सेवा का ध्यान रखने की कोशिस करते है।इस शिविर में आये सभी मरीजों का कार्ड बनाई जाएगी।जिससे जरूरत होने पर संबंधित डॉक्टरों से उनके हॉस्पिटल में जाकर इलाज करा सके। क्लब सचिव रोटेरियन डॉ सुबिध कुमार सिंह ने बताया कि आज के शिविर में 310 मरीजो की जाँच की गई और मुफ्त दवा वितरण किया गया।प्रसिद्ध महिला बीमारियों के चिकित्सक रोटेरियन डॉ मुदिता जायसवाल में कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

आप अपना स्वास्थ्य की ध्यान रखें।कभी अपने आप को असहाय और कमजोर न समझे।रोटरी क्लब मोतिहारी आपकी यथा संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है।रोटेरियन डॉ बिनेश कुमार चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए आये सभी पत्रकार और मीडिया को इस शिविर के बारे में अंतिम वयक्ति तक पहुचने का निवेदन किया है।

इस शिविर में डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह( चर्म रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर संजीव कुमार (फिजीशियन))डॉक्टर वीनेश कुमार चौधरी (फिजीशियन) डॉक्टर मुदिता जायसवाल (महिला रोग विशेषज्ञ )डॉक्टर अमित कुमार (दंत रोग विशेषज्ञ अंबिका डेंटल हॉस्पिटल), डॉ ओमप्रकाश कुमार,(ओम साई अस्पताल),रोटरी मित्र मिनी द्विवेदी, रोट्रेक्ट क्लब के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर हर्षवर्धन सिंह,रोट्रेक्ट बापूधाम के अध्यक्ष विवेक गुप्ता,रोट्रेक्ट क्लब ईस्ट चंपारण के अध्यक्ष रितेश कुमार ,रोट्रेक्ट क्लब mgcub के अध्यक्ष और सदस्य गण केसाथ साथ रोटरी क्लब मोतिहारी के सदस्य मनीष कुमार, धर्मेंद्र नारायण सिंह इत्यादि सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टाफ तथा नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

शिविर का संचालन रोटरी क्लब मोतिहारी के निदेशक इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने आए हुए अतिथियों,मरीजों और लोगों से अनुरोध किया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को होने वाले इस वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त चिकित्सा शिविर में समाज के अन्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाकर उनकी चिकित्सा और उनकी सेवा करने में सहयोग करेंl