आईकॉनिक वीक का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया 

आईकॉनिक वीक का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
संयुक्त श्रम भवन के सभागार में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन कार्ड बनाने हेतु 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले पेंशन सप्ताह तथा 75 में स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) के अवसर पर 7 मार्च से 13 मार्च तक मनाए जाने वाले आईकॉनिक वीक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया तथा अपने स्वागत भाषण में श्रम अधीक्षक के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कि 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी असंगठित कामगार अपना आधार कार्ड, बैंक खाता, तथा प्रथम किस्त की नगद राशि लेकर अपने नजदीकी वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बनवा सकते हैं

या यदि उन्हें पेंशन कार्ड बनवाने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह किसी भी कार्य दिवस को संयुक्त श्रम भवन मोतिहारी  (महिला आईटीआई के बगल में) में आकर अपना पेंशन कार्ड बनवा सकते हैं ।


उन्होंने बताया कि यह पेंशन सप्ताह 7 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा तथा दिनांक 10 मार्च (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन परिसर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत एक जिला स्तरीय वृहद नामांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा

जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के कामगार आकर अपना पेंशन कार्ड बनवा सकते हैं 
श्रम अधीक्षक के द्वारा यह भी बताया गया कि यह एक अंशदायी पेंशन योजना है जिसमें कामगार को उनकी उम्र के अनुसार निर्धारित राशि को जमा कराना होगा तथा उतनी ही राशि केंद्र सरकार के द्वारा उनके खाते में जमा की जाएगी।

60 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात न्यूनतम ₹3000 प्रतिमाह पेंशन की राशि उन्हें जीवन भर मिलेगी।मासिक अनुदान की राशि उम्र के अनुसार ₹55 से ₹200 के बीच निर्धारित की गई है । 18 वर्ष की आयु के कामगार को ₹55 जबकि 29 वर्ष की आयु के कामगार को ₹100 तथा 40 वर्ष की आयु के कामगार को ₹200 मासिक अनुदान की राशि निर्धारित की गई है।उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कामगार कुछ अवधि के पश्चात इस योजना से किसी कारणवश हटना भी चाहते हैं

तो उन्हें उनकी तब तक की जमा की गई राशि ब्याज सहित वापस मिल जाएगी।साथ ही यदि 60 वर्ष के बाद किसी पेंशन धारी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि का 50% यानी आधी राशि उनके आश्रित (पति पत्नी आदि) को पारिवारिक पेंशन के रूप में जीवन भर मिलेगा।उन्होंने यह भी बताया कि यह पेंशन योजना अन्य पेंशन योजनाओं के अतिरिक्त होगा जो उन्हें अन्य विभागों से मिलेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों, विभिन्न यूनियन संगठनों के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित सभी कामगारों को संबोधित करते हुए यह बताया गया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है तथा यह योजना समाज के असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लाखों-करोड़ों कामगारों के वृद्धावस्था को ध्यान में रखकर बनाई गई है ,

क्योंकि एक कामगार की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता 60 वर्ष की आयु के पश्चात कम हो जाती है जिसकी वजह से उनकी उपार्जन क्षमता भी घट जाती है।उनके बेटे और बेटियां भी शादी विवाह या कार्य करने हेतु घर से दूर चले जाते हैं तथा बुढ़ापे में कामगारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।यदि कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अपना पेंशन कार्ड बनवाते हैं तो वृद्धावस्था में 60 वर्ष की आयु के पश्चात उन्हें ₹3000 प्रति माह का पेंशन मिलेगा जिससे न उनकी आर्थिक परेशानी दूर होगी बल्कि वे अपनी मूलभूत जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे।

उन्होंने जिले के सभी असंगठित कामगारों से अपील की है कि वे 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले इस पेंशन सप्ताह में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अपना पेंशन कार्ड बनवा लें तथा 10 मार्च को संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी में आयोजित वृहद नामांकन कैंप में भाग लेकर भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं।श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पूर्वी चंपारण जिले में 1500 असंगठित कामगारों का कार्ड बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को 27 प्रखंडों में प्रति प्रखंड 100-100 श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर जिला समादेष्टा होमगार्ड अशोक कुमार प्रसाद, प्रभारी नगर आयुक्त सुनील कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर जूली कुमारी , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रक्सौल शंभू नाथ प्रसाद गुप्ता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रविंद्र भूषण श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपराकोठी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसरिया राम प्यारे लाल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोड़ासहन पुरुषोत्तम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार जिला कौशल प्रबंधक सुधीर कुमार जिला कौशल प्रबंधक 2 शशि स्नेही जिला कौशल प्रबंधक 3 राजीव नयन, श्रम अधीक्षक कार्यालय के सभी कार्यालय कर्मी स्थानीय जनप्रतिनिधि  सभी श्रमिक एवं मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि नक्छेद प्रसाद, राजेश कुमार, जयराम मुखिया पूर्वी चंपारण जिला ऑटो संघ के जिला अध्यक्ष शकील अहमद एवं डंकन हॉस्पिटल की टीम के साथ समीर डिगल उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम अधीक्षक के द्वारा की गई जबकि मंच संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर के द्वारा किया गया।