अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु गांधी मैदान मोतिहारी में बालिकाओं एवं महिलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न खेल स्पर्धा यथा कबड्डी, बॉल बैडमिंटन एथलेटिक्स तलवारबाजी मुक्केबाजी की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।इस बालिका खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा मशाल जलाकर किया गया।

बालिकाओं के शारीरीक एवं मानसिक विकास हेतु खेल प्रतिस्पर्धा को जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।

ताकि जिला स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जा सके।विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता एवं उपविजेता को जिलाधिकारी के द्वारा मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद स्पर्धा का अंतिम परिणाम इस प्रकार है :-एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़
 प्रथम- प्रभा कुमारी, द्वितीय- सबीना खातून, तृतीय- समा खातून, शिप्रा कुमारी ।400 मीटर दौड़ में
 प्रथम -प्रभा कुमारी, द्वितीय -उजाला खातून , तृतीय- छोटी कुमारी ।लॉन्ग जंप में 
सोनी कुमारी प्रथम
 द्वितीय ज्योति कुमारी
 तृतीय शिप्रा कुमारी बॉक्सिंग निकी कुमारी ,
अंजली कुमारी तलवारबाजी
 अंशिका कुमारी, केसर राज बॉल बैडमिंटन के विजेता
 ज्योति कुमारी, मेघा सुनीता कुमारी उपविजेता 
कुमकुम कुमारी आंचल कुमारी तमन्ना खातून कबड्डी में मोतिहारी की बालिका टीम विजेता रही।

शॉट पुट रिया राज प्रभा कुमारी आरती कुमारी ।कुमार दीपक सिंह कश्यप, जिला सचिव कबड्डी संघ एवं बॉल बैडमिंटन  पवन कुमार, सचिव पूर्वी चंपारण बॉक्सिंग संघ अरविंद कुमार जिला सचिव एथलेटिक संघ अप्पू कुमार ,संयुक्त सचिव पूर्वी चंपारण तलवारबाजी संध कोच के द्वारा सभी स्पर्धा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस समादेष्टा मोतिहारी, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण, पुलिस पदाधिकारी गण, स्कूली छात्राएं, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे ।