इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
शहर के बनकटी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को विद्यार्थियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।वही बुधवार को एलएनडी कॉलेज से परीक्षा देकर रूम पर लौट रहे मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के 2020 बैच के छात्र अभिषेक रंजन की कॉलेज बस के द्वारा दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अभिषेक रंजन की आत्मा की शांति के लिए महाविद्यालय परिवार के ओर से शोक सभा आयोजित किया गया।
कॉलेज कैम्पस के मंदिर से लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने मृत छात्र को श्रद्धा – सुमन अर्पित करके दो मिनट का मौन धारण करके मृत आत्मा को नमन किया । कैंडल मार्च में शामिल छात्रों ने बताया कि अभिषेक बहुत की मेधावी एवं मिलनसार छात्र था।कॉलेज के छात्रों ने मृत छात्र के परिवार को 25 लाख की मुआवजा राशि देने की मांग की।
जिन लोगों की लापरवाही के कारण अभिषेक की मृत्यु हुई उनलोगों पर कार्रवाई की भी मांग की गई।अभिषेक रंजन के परिवार को मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज एवं कुछ छात्रों बिना किसी गलती के थाना ले जाकर मारपीट तथा जेल भेजने में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की।
जो छात्र जेल में है और जिनपर मुकदमा दर्ज हुआ है उन पर से मुकदमा हटाकर जेल से रिहाई की मांग सरकार से किया। छात्रों ने कहा कि अगर अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।