रक्सौल में निर्माणाधीन मुख्य सड़क डिवाइडर और नाले के निर्माण हो जल्द  शुरू

रक्सौल में निर्माणाधीन मुख्य सड़क डिवाइडर और नाले के निर्माण हो जल्द  शुरू

रक्सौल में निर्माणाधीन मुख्य सड़क  डिवाइडर और नाले के निर्माण हो जल्द  शुरू

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
रक्सौल में निर्माणाधीन मुख्य सड़क, डिवाइडर और नाले के निर्माण कार्य में आये गतिरोध को जल्द से जल्द खत्म किये जाने को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण, नगर परिषद रक्सौल के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. (प्रो.) स्वयंभू शलभ ने डीएम मोतिहारी एवं एसडीएम रक्सौल से अनुरोध किया है। अपने पत्र में डॉ. शलभ ने बताया है कि इस निर्माण कार्य के लंबित होने से यहाँ का जनजीवन प्रभावित है।

निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ देने से लोगों को आवागमन और जल निकासी समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में जगह जगह पर जल जमाव हो रहा है। नालों की ठीक से सफाई नहीं हो पा रही है क्योंकि कई स्थलों पर अधूरे निर्माण के कारण नाले अवरुद्ध हैं।डॉ. शलभ ने आगे लिखा है कि इस निर्माण कार्य के लंबित होने से नगर की स्वच्छता के साथ साथ पार्किंग स्थल समेत रक्सौल नगर परिषद द्वारा निर्धारित की गई अन्य योजनाओं का भी कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है।

हल्की बारिश में भी यहाँ का जन जीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। सड़क के मध्य में डिवाइडर को बेतरतीब तरीके से रखने और दोनों साइड की सड़क के ठीक से चालू नहीं होने से आएदिन सड़क दुर्घटना भी हो रही है। विदित है कि सड़क और नाले की गुणवत्ता के संदर्भ में बीते 20 अप्रैल को डॉ. शलभ ने 5 महत्वपूर्ण विंदुओं को डीएम मोतिहारी, एसडीएम रक्सौल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नप रक्सौल के संज्ञान में दिया था। उक्त पत्र के जरिये उन्होंने पुनः आग्रह किया है कि इस विषय में आवश्यक कदम शीघ्र उठाया जाय ताकि अधूरा कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा हो सके।