कालाजार को खत्म करने के लिए कीटनाशक दवा की छिड़काव
- वेक्टर बॉर्न रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार शर्मा ने किया उद्घाटन
- अभी तीन प्रखंडों में होगा शुरु
प्रमोद कुमार
मुजफ्फरपुर, 09 मई।
कालाजार को जड़ से समाप्त करने के लिए सोमवार को कीटनाशक छिडकाव के पहले चक्र की शुुरुआत पारु के आनंदपुर खरौनी से हुई। जिसका शुभारंभ वेक्टर बॉर्न रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनय कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर की।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अभी तीन प्रखंडो पारु, साहेबगंज तथा मोतीपुर में आइआरएस चक्र की शुरुआत की जा रही है। जिसमें दिवालों पर छह फुट तक दवाओं का छिड़काव होगा। प्रखंड के बीसीएम को यह निर्देश दिया गया है कि आशा से वह छिड़काव पूर्व की सूचना देंगे।
छिड़काव के लिए दलों का गठन किया गया है। एक दल में एक सीनियर फील्ड वर्कर और 5 फील्ड वर्कर रहेंगे। इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है और विशेष प्रिंटेड रजिस्टर में इसका लेखा जोखा भी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा रखा जायेगा। कार्यक्रम के पर्यवेक्षण को जिला, प्रखण्ड एवं सामुदायिक स्तर पर दायित्वों का निर्धारण किया गया है । प्रखण्ड स्तर पर सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा पर्यवेक्षण को आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को तथा जीविका द्वारा जागरूकता अभियान चला कर इस चक्र को सफल बनाया जाएगा।
प्रयास को सराहा-
एसपीओ डॉ बिनय कुमार शर्मा जिले में कालाजार में किए गए प्रयास को काफी सराहा और कहा कि यह प्रखंड कालाजार से काफी प्रभावित रहा था। ऐसे में इस चक्र की यहां से शुरुआत काफी जागरूकता भरा कदम है। इसमें जनता को भी छिड़काव दल का साथ देना होगा। वहीं डॉ सतीश कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर इसके लिए परिवारों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आशा पहले से ही अपने क्षेत्र में लोगों को बताएगी कि अमुक दिन उनके यहां यह छिड़काव होगा। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह, पटना से संजय कुमार, प्रीतिकेश परमार्थी , संजय रंजन, संजय कुमार, सुमित कुमार, अमन कुमार , मुकेश कुमार ,अमित कुमार एवम स्थानीय आशा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्य शुभारंभ के समय कालाजार से बचाव के लिए नारा भी लगाया गया।