महाराणा प्रताप जयंती समारोह का हुआ आयोजन

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का हुआ आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतीहारी : प्रखंड के श्रीपुर अवस्थित जाप नेता अभिजीत सिंह के आवासीय कार्यालय परिसर में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।अवसर पर ढाका विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे राजपूत समाज के लोगो के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण अर्पित कर उनको याद किया ।

अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जाप नेता सह ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भूत मिसाल का। महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।

उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगो द्वारा अभिजीत सिंह के नाम के आगे राणा शब्द जोड़कर राणा अभिजीत सिंह के नामकरण की घोषणा की गई।

मौके पर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पूर्व प्रचार्य रामजी सिंह, आलोक सिंह, कॉपरेटिव बैंक के जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विन्देश्वर सिंह, पवन सिंह, अश्विनी कुमार, दिलीप सिंह, धर्मेंद्र कुंवर, शशि रंजन सिंह, शिवबचन राम मुकुर आदि ने संबोधित किया।

वहीं अवसर पर हरि सिंह, बिजली सिंह, लालबाबू सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, बिजली सिंह, संजय सिंह, दीपक सिंह, कमल सिंह, जितेन्द्र सिंह, जनार्दन सिंह, बैधनाथ सिंह, बिपिन सिंह, रामबाबू यादव समेत सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद थे।इधर ढाका के आईबी भवन में भी महाराणा प्रताप की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।