रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया के नेतृत्व में एस०आई०टी का गठन

रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया के नेतृत्व में एस०आई०टी का गठन

रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया के नेतृत्व में एस०आई०टी का गठन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि
करीब 6:40 बजे सगौली रेलवे स्टेशन से रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी संख्या-05288 खुलने के दौरान प्लेटफार्म सं0-01 के पूर्वी छोर पर एक महिला यात्री ट्रेन से गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।

जिसका तत्क्षण उपचार कराया गया तथा बेहतर इलाज हेतु पी०एम०सी०एच० पटना भेजा गया जहाँ इलाजरत है।फर्द बयान में मोबाईल छिनने की बात बतायी गयी है। रेल पुलिस की एस०आई०टी० सभी बिन्दुओं पर गहनता से जाँच कर दोषियों को शीघ्र पकड़कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई करेगी।

रेल पुलिस उपाधीक्षक, मु0-2, मुजफ्फरपुर कैम्प बेतिया के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है।जिसमें पु०नि० प्रवीण कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, नरकटियागंज, पु०नि० संतोष कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, सगौली, पु०अ०नि० जय प्रकाश सिंह, रेल थानाध्यक्ष, सगौली, स०अ०नि० मो० मुस्तकीम,

रेल थाना सगौली एवं अमीत रंजन, तकनीकी शाखा, रेल मुजफ्फरपुर शामिल है।गठित एस०आई०टी० द्वारा घटना के विभिन्न बिन्दुओं पर जाँच, घटना का कारण तथा मोबाईल की बरामदगी हेतु अग्रतर कार्रवाई जा रही है।आमजनो से अनुरोध है कि रेल पुलिस की सहायता करें।