यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र से मिल जिला परिषद् ने किया सम्मानित

यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र से मिल जिला परिषद् ने किया सम्मानित

संतोष राऊत

मोतिहारी,पताही। यूक्रेन से आये मेडिकल छात्र निशांत सिंह के डुमरी गोंविद गाँव स्थित आवास पर जिला परिषद् पति श्याम सुंदर सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह व बलुआ जुल्फेंकाराबाद पंचायत समिति ओमप्रकाश कुमार सोमवार को पहुंच मुलाकात की,

जिला परिषद् पति ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार अपने नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिये बेहतर कार्य कर रही है, निशांत ने बताया कि यूक्रेन के खारकीय में युद्ध के दौरान लागतार गोला- बारूद की आवाज सुन कर सभी छात्र डरे व सहमे हुए थे।

निशांत ने बताया कि हिम्मत दिखा यूक्रेन से ट्रेन पकड़ हंगरी बॉर्डर पहुँचे, जहां कई दिन चिप्स एवं बिस्किट खाकर काम चलाया, हंगरी बॉर्डर से प्लाइट से  दिल्ली आया और उसके बाद  अपने घर।

मौके पर भाजपा युवा जिला मंत्री विकास कुमार, रामेश्वर ठाकुर, जलाउद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।