वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह का उद्घाटन किया गया
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजा बाजार, कचहरी रोड में नवनिर्मित 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह का उद्घाटन किया गया।
भवन निर्माण विभाग द्वारा लगभग 48 करोड़ रुपए की लागत से प्रेक्षागृह के निर्माण के अलावे जिले भर में कुल 80 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण भवनों का उद्घाटन किया गया।इस भवन में अत्याधुनिक लाइटिंग, साउंड, एयर कंडीशन ,बैठने के लिए कुर्सी , स्टेज आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
इस भवन के रखरखाव , सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई की समुचित इंतजाम करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ,बिहार सरकार -सह -प्रभारी मंत्री,
पूर्वी चंपारण मोतिहारी सुनील कुमार सांसद बेतिया संजय जयसवाल जिलाधिकारी मोतिहार शीर्षत कपिल अशोक विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह विधायक ढाका,पवन जयसवाल विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा विधायक कल्याणपुर मनोज कुमार यादव
विधायक पिपरा श्याम बाबू यादव विधायक गोविंदगंज, सुनील मणि तिवारी विधायक चिरैया लालबाबू प्रसाद गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, डॉ लाल बाबू प्रसाद उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह वरीय पदाधिकारी गण के साथ-साथ गणमान्य लोग ,छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे ।