जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मीडिया अध्ययन विभाग के 7 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मीडिया अध्ययन विभाग के 7 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मीडिया अध्ययन विभाग के 7 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०। 
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत बीजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के पाँच और एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के दो विद्यार्थियों का मोतिहारी जिला प्रशासन के जनसम्पर्क कार्यालय में विभिन्न परियोजनाओं में प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है।

बीजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर से तान्या, पूजा, विकास, अमर्त्य एवं अंकित और एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के जान्हवी शेखर और सुरभि श्रीवास्तवा का मोतिहारी जिला प्रशासन में जनसम्पर्क और संचार की कार्यप्रणाली को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करना प्रारम्भ किया है। सभी चयनित विद्यार्थी जिला प्रशासन में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं पर लगभग डेढ़ महीने तक व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

इससे विद्यार्थियों की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। छः विद्यार्थियों के प्रशिक्षण का नेतृत्व जिला अधिकारी खुद कर रहे है। साथ ही जान्हवी शेखर का प्रशिक्षण जिला जनसम्पर्क अधिकारी भीम शर्मा की देख-रेख में चल रहा है।चयनित विद्यार्थी जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में जनसंपर्क, प्रोजेक्ट पार्टनर एवं प्रोजेक्ट प्लानर के तौर पर कार्यरत है।

यह विश्विद्यालय के लिए काफी हर्ष की बात है कि विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में जिलाधिकारी के साथ कार्य करने एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं।कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का प्रशिक्षण इस मायने में और महत्वपूर्ण हो जाता है कि वह स्थानीय समस्याओं और जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली की बारीकियों को जान पाएंगे I

उन्होंने इसका श्रेय विभाग के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए दी तथा चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की Iमीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभाग का प्रयास है कि विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक के साथ व्यावहारिक जानकारी भी समुचित रूप में प्राप्त हो I

इस इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों का कौशल विकसित होगा और जनसंवाद, सरकार और जनता के बीच सम्पर्क की संचार प्रणाली तथा सरकार के कार्यों को जनता तक पहुँचाने की कार्यविधि को विद्यार्थी बेहतर रूप में जान पाएंगे। इससे उनके कैरियर को नयी दिशा प्राप्त होगी।


विभाग के शिक्षक डॉ. परमात्मा कुमार  मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उमा यादव ने विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।