भारत नेपाल प्रवेश द्वार का होगा सौंदर्यकरण : पर्यटन मंत्री

भारत नेपाल प्रवेश द्वार का होगा सौंदर्यकरण : पर्यटन मंत्री

भारत नेपाल प्रवेश द्वार का होगा सौंदर्यकरण : पर्यटन मंत्री

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
वर्तमान भाजपा सरकार के 8 वर्षो के कार्यकाल के उपलब्धिया बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी  ने 26 मई 2014 को शपथ ग्रहण लिया। मोदी सरकार ने सभी तबकों को ध्यान में रखते हुये ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ नारा के साथ कार्य किया। जिसका परिणाम आज देश के समक्ष है। कोरोना जैसे विश्वव्यापी संकट का सामना करते हुये भी आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर आ चुकी है।

यहाँ के 130 करोड़ जनता को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध है। वर्तमान सरकार ने सभी सेक्टरों में उल्लेखनीय कार्य करते हुये कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुँचाने की दिशा में कार्य किया है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब तबके के लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण गंभीर बिमारियों में अपनी ईलाज कराने में असमर्थ रहते थे। मोदी सरकार ने गरीब तबके के लोगों को राहत पहुँचाते हुये ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ तथा ‘‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ लाया गया।

इन योजनाओं से देश के लगभग 40 प्रतिशत आबादी (50 करोड़) को 5 लाख रूपये प्रति परिवार की दर से निःशुल्क ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी तथा कम दरों में दवाईयाँ उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्य किया गया।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’’ मई 2016 से लागू इस योजना से 8 करोड़ परिवार को एल0पी0जी0 सिलेंडर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक बिहार में 85 लाख 71 हजार 668 कन्नेक्सन दिया गया है।

जिसके कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को भी खाना बनाने में सुविधा हो रही है तथा धुॅए से होने वाली बिमारियों से भी मुक्ति मिली है।जन-धन योजना 15 अगस्त  2014 से लागू इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से भारत के सभी तबके के लोगों को स्कॉलरशीप, सब्सिडी, पेंशन एवं कोविड संक्रमण काल में दी जाने वाली वित्तीय राशि सीधे उनके खाते में स्थानांतरण किया जाता है।

अभी तक पूरे देश में लगभग 44 करोड़ 23 लाख खाते इस योजना के अंतर्गत खोले गये हैं और केन्द्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी वित्तीय लाभ सीधे लाभुकों के खाते में दी जा रही है।स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी के 145 वीं जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 को  ‘‘स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम’’ को लांच किया गया। इस योजना के तहत पूरे देश भर में लगभग 11 करोड़ 50 लाख घरों में शौचालय का निर्माण कार्य किया गया है।

इस योजना के द्वितीय चरण में अक्टूबर 2021 से सभी शहरों को कुड़ा मुक्त बनाने एवं सभी शहरी निकायों को खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है।कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार के द्वारा किसानों के आय को दोगुने करने के उद्देश्य से कई योजनाओं को लागू किया गया है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण है।

किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों को 6000/- छः हजार रूपये प्रति वर्ष उपलब्ध कराया जाता है एवं 11 वीं किस्त के रूप में 31 मई 2022 को पूरे देश भर के 10 करोड़ 50 लाख किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बचत खाते में स्थानांतरित की गयी है। फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल की क्षतिपूर्त्ति हेतु बीमा किया जाता है।प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 से इस योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत असंगठित, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रूपये तक की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।

मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री ने जून 2015 से इस योजना की शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्य सभी कच्चे अथवा आवासहीन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाना है। इस योजना के तहत अब तक पूरे देश में सभी तबके के 1 करोड़ 15 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इस वित्तीय वर्ष में 80 लाख मकान के निर्माण हेतु 48 हजार करोड़ रूपये वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री ने इन दोनों योजनाओं को वर्ष 2015 में शुरूआत किया। इन दोनो योजनाओं का उद्देश्य देश भर के सभी निर्धन परिवारों को जीवन बीमा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ पहुॅचाना है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना  के तहत निर्धन परिवारों को 2 लाख रूपये तक की जीवन बीमा की राशि उपलब्ध करायी जाती है एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसी दुर्घटना के फलस्वरूप स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख एवं आंशिक विकलांगता होने पर 1 लाख रूपये तक की राशि दी जाती है।

भारत के विनिर्माण क्षेत्र को 12 से 14 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्वि किये जाने हेतु एवं देश केे लगभग 10 करोड़ कामगारांे ं को विनिर्माण क्षेत्रों में रोजगार दिये जाने हेतु मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। भारत के जी0डी0पी0 में विनिर्माण क्षेत्रों का योगदान 25 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य इस योजना के तहत निर्धारित किया गया है।पूरे देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत आवासीय सुविधा, सुगम यातायात व्यवस्था, टैªफिक मैनेजमेन्ट, कुड़ा-कचड़ा मुक्त एवं स्मार्ट गर्वनेंस दिये जाने का कार्य किया जाना है।

इस योजना को 5 साल में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य किया गया है।गंगा नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व है, बल्कि देश की 40 प्रतिशत आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। इसलिए हमलोग गंगा नदी को जीवन दायिनी गंगा माता कहते हैं। भारत सरकार ने गंगा नदी की सफाई कर प्रदूषण मुक्त किये जाने हेतु 20 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत गंगा नदी में गिरने से पहले प्रदूषित जल को साफ किया जाना एवं अन्य गंगा नदी के तटों पर साफ-सफाई कर प्रदूषण मुक्त किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

पूरे विश्व में भारत की विश्वसनियता सीमा क्षेत्र को सुरक्षित किया है। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक प्रमोद सिन्हा, रक्सौल भाजपा जिला के अध्यक्ष श्री वरूण सिंह नगर अध्यक्ष कन्हैया सराफ महामंत्री कमलेश कुमार जिला प्रवक्ता राज किशोर राय उर्फ भगत जी महिला मोर्चा अध्यक्ष रुपा राज मीडिया सेल व्यापार प्रकोष्ठ के राजकुमार गुप्ता मत्स्यजीवी जिलाध्यक्ष अवधेश साहनी, राकेश कुशवाहा रवि गुप्ता, इंजीनियर प्रवीन रंजन, आदापुर विधायक प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, सुभाष सिंह, संजिव सागरसमेत सभी प्रमुख कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहें।