कचरा का प्रबंधन हेतु लोगों को किया गया जागरूक
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ग्राम पंचायत राज गोढवा प्रखण्ड मोतिहारी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल कार्यान्वन के लिए पंचायत में डोर टू डोर घूमकर कचरा का सही प्रबंधन के लिए लोगो को जागरूक करते हुए
मुखिया राजू बैठा ,पंचायत सचिव, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत पर्यवेक्षक, स्वच्छताकर्मी, वार्ड सदस्य रीता देवी प्रमिला देवी, गीता देवी ,चंदेश्वर कुमार, लालबाबू पासवान,आनन्द कुमार उपमुखिया प्रसाद,सरपंच शंकर दास, समिति जगरनाथ प्रसाद उपेंद्र कुमार, जितेंद्र पासवन म लालबाबू, मु सोमराजी, विश्वनाथ पासवन,विनोद पासवान अवधेश प्रसाद,सहित स्वच्छता कर्मी शामिल थे ।
मुखिया राजू बैठा ने लोगो को सूखा कचरा,गीला कचरा को सही प्रबंधन एवं उसके रख रखाव सरकार द्वारा दिए गए बाल्टी में करे । ग्राम पंचायत के स्तर से बहाल स्वच्छताकर्मी घर आकर कचरा इकठा करेंगे और उसे तय स्थल पर लाकर इकठा किया जाएगा
,वहां पर भी कचरा को अलग अलग करने के लिए दो कर्मी नियुक्त किए गए है । पंचायत के लोगो का भी भरपूर समर्थन मिला सब लोगो ने पंचायत निर्मल बनाने में सहयोग का संकल्प लिया ।