राज्य में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी थॉट्स एन इंक

राज्य में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी थॉट्स एन इंक


पटना।
थॉट्स एन इंक संस्था और आईआईटी पटना के साहित्यिक प्रकोष्ट स्याही राज्य के युवा साहित्यकारों को उचित मंच देने में सहयोग कर रही है। उसी क्रम में आयोजित 4 दिवसीय साहित्यिक सम्मलेन संपन्न हुआ है। 4 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक संचालित एक सम्मलेन में देश भर के शैक्षणिक संस्थानों के युवा पाठक एवं लेखक सम्मिलित हुए।

दोनों संस्था मिलकर राज्य में अब साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। कार्यक्रम का आगाज सुविख्यात लेखक एवं मीडियाकर्मी रत्नेश्वर सिंह के साथ संवाद से हुआ जिसमें उन्होंने अपने 35 वर्षों से भी अधिक की अपनी साहित्यिक यात्रा के माध्यम से बताया कि जीवन में पठन - पाठन का अभ्यास कितना मूल्यवान है।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर अंग्रेजी साहित्य की सुप्रसिद्ध लेखिका नीलिमा डालमिया आधार के साथ एक परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने साहित्य को जीवन का पर्याय बताते हुए कहा कि हम जो कुछ भी लिखते हैं उसका एक ख़ास प्रयोजन होता है । हमें बस उस प्रयोजन के साथ एकनिष्ट होना होता है और तदुपरांत कथा हो या कहानी पाठकों के लिए हृदयस्पर्शी बन जाती है।

चार दिवसीय इस कार्यक्रम के मध्य में प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिनमें देश के मशहूर शायर एवं  गजलकार हसन काजमी साहब और हिंदी के राष्ट्रीय कवि श्री सत्येंद्र सत्यार्थी साहित थॉट्स एन इंक के संस्थापक अभिषेक शंकर एवं हिंदी कथा शिल्प की सिद्ध लेखिका सिनीवाली शर्मा ने युवा रचनाकारों को परखा तथा अपने अपने अनुभव साझा किया।शॉक एन अव में हर्षित धागे, राशि रावत और मनमोहन साहू को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए ।

फितूर ए शायरी में बेनजीर नज़्में , वीर बहादुर सिंह और प्रियंका शर्मा को क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए "और बताओ " नामक प्रतियोगिता में अभिषेक गुप्ता एवं हर्ष  लूम्बा को अंग्रेजी संभाग में क्रमशः प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया वहीँ हिंदी संभाग में दरिश खान एवं निशांत कुमार को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए ।"व्हाट इफ " नामक कार्यक्रम में क्रमशः अभिनव मिश्रा टी अनुदीप और कृतिष कुमार विजेता रहे ।

प्रांप्ट ईट अप " नामक कार्यक्रम में सान्वी प्रसाद , आकाश म नायर और पूजा सिंह क्रमशः विजेता घोषित किए गए । वाज ईट माय फैंटसी " नामक कार्यक्रम में निशांत राव, अभिषेक गुप्ता तथा अनुदीप तलारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले बने। संस्थापक ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने आईआईटी को साथ आने पर आभार प्रकट किया।