बढ़ाई जा रही कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार
- खासकर 12 साल से अधिक आयु वर्ग के किशोर व योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज देने पर जोर
सीतामढ़ी, 10 मई।
कोरोना की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा रहा है। इसके तहत जिलेभर में 11 और 14 मई को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा। खासकर 12 साल से अधिक आयु वर्ग के किशोर व योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने की रफ्तार बढ़ायी जा रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
ड्यू लिस्ट के आधार पर लगेगा टीका:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ झा ने कहा कि अभियान के तहत बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। ड्यू लिस्ट के आधार पर अधिक से अधिक लाभुकों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सत्र संचालन की जानकारी पूर्व में ही संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड व अंचल कार्यालय के आसपास विशेष रूप से सत्र संचालित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
टीका की सभी डोज ससमय लगवायें:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ झा ने अपील की है कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग नौ माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।