मृतक अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर का आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
गन्ना एवं उद्योग विभाग एवं विधि विभाग प्रमोद बिहार सरकार एवं
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में डॉ राधाकृष्णन सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वधान में मृतक अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिले भर में स्थानीय प्राकृतिक आपदा ( पानी में डूबने , सामूहिक सड़क दुर्घटना, वज्रपात ) से मृतक के आश्रितों को 72 लाभुकों के बीच तीन करोड़ 1 लाख 24 हजार 700 सौ रुपए अनुग्रह अनुदान राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अनुग्रह अनुदान की राशि शीघ्र ही लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित आश्रितों से कहा कि किसी प्रकार की नजायज राशि की मांग की जाती है तो वे तुरंत अपर समाहर्ता आपदा को सूचित करें ।उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग आप अपने जरूरत के हिसाब से करें ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा , वरीय प्रभारी पदाधिकारी आपदा ,के साथ-साथ संबंधित कर्मचारी गण एवं लाभुक उपस्थित थे ।