विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: जिलेभर के स्वास्थ्यकर्मियों ने ली तम्बाकू छोड़ने की शपथ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: जिलेभर के स्वास्थ्यकर्मियों ने ली तम्बाकू छोड़ने की शपथ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: जिलेभर के स्वास्थ्यकर्मियों ने ली तम्बाकू छोड़ने की शपथ

-सदर अस्पताल, सदर पीएचसी, स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनसीडी सेल में स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाई गई सपथ

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज जिलेभर के स्वास्थ्यकर्मियों को सुबह से ही तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गई। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने आज से तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली।मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि तंबाकू का उपयोग किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। घर की खुशियों के लिए तम्बाकू की आदत छोड़ें इसकी जगह संतुलित आहार का सेवन करें। यह आपके जीवन रक्षा हेतु बेहद आवश्यक है।

गैर संचारी रोग कार्यालय में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वहाँ उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वयं के साथ साथ लोगों से भी तम्बाकू का सेवन नहीं करने की अपील की। साथ ही तम्बाकू से होने वाले  दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा की। सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि हर साल दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं।

तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना काफी आवश्यक है।सीएस ने बताया कि तंबाकू का सेवन कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है, जैसे कि फेफड़े के रोग, ट्यूबरक्लोसिस, दमा, आदि। इतना ही नहीं, इससे फेफड़े का कैंसर और मुंह का कैंसर भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि भारत में सभी तरह के कैंसरों में तंबाकू का योगदान तकरीबन 30 फीसदी तक है।

मौके पर मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उत्कर्ष उज्ज्वल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ निलय कुमार, चांदसी कुमार, स्वीटी सोरेन, मधु कुमारी, सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।