विश्वकर्मा सेना एवं लोहार कल्याण समिति के संयुक्त बैठक का आयोजित
बैठक की अध्यक्षता डॉ एम ठाकुर और संचालन छोटे लाल शर्मा ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 मई को ढाका अनुमंडल में ही एक बैठक किया जाएगा।
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ढाका आइबी भवन में विश्वकर्मा सेना एवं लोहार कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ एम ठाकुर और संचालन छोटे लाल शर्मा ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 मई को ढाका अनुमंडल में ही एक बैठक किया जाएगा। आगामी 8 मई की बैठक में बिहार बंद का निर्णय लिया जा सकता है।
राज्य सरकार बिहार के लोहार जाति के साथ जाति के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा समाप्त किया गया है। उसके विरोध में बिहार के तमाम लोहार आक्रोशित है
और इसके लिए सड़क से सदन तक जाने को तैयार हैं। मौके पर उपस्थित विश्वकर्मा सेना के राष्ट्रीय संयोजक सह लोहार कल्याण समिति के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर उमेश चंद्रा ने कहा कि अभी भी वक्त है सरकार चाहे तो इसके लिए कानून बना सकती हैं, उन्होंने कहा कि जब स्वर्ण आरक्षण के लिए रातों-रात कानून बनाया जा सकता है,
औंर हमारा समाज तो पिछले 30 वर्षों से संघर्ष कर रहा है। लोहार जाति को 6 साल अनुसूचित जनजाति किस श्रेणी में सरकार ने रखा भी और उसके बाद ST से बाहर कर दिया गया जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है, इस बैठक में अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखने के क्रम में डॉ अवधेश ठाकुर, लालबाबू शर्मा ,चंदेश्वर ठाकुर, रामसकल ठाकुर,गौरी शंकर ठाकुर ,डॉ श्याम ठाकुर ,राजाराम ठाकुर ठाकुर चूल्हाई ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।