मोटिवेशनल सेमिनार सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजित

मोटिवेशनल सेमिनार सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजित

इंटिग्रल कोचिंग क्लासेज द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रमोद कुमार 


मोतीहारी,पू०च०।
इंटिग्रल कोचिंग क्लासेज सिसवनिया के तत्वावधान में जिप सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान के आवासीय परिसर में मोटिवेशनल सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान व संचालन मोहम्मद मुर्तजा ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्ष 2012 -2013 सत्र के केबीसी विजेता युथ आइकॉन सुशील कुमार ने छात्र एवम उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुमूल्य  होता है, इसकी सुरक्षा और संवर्धन छात्र, शिक्षक और अभिभावक तीनों का कर्तव्य है।

वर्तमान समय में जहां शिक्षा के साधनों में इजाफा हुआ है वहीं छात्रों के बिगड़ने के साधन भी बढ़े हैं, ऐसे में गाइडेंस बेहद अहम है। उन्होंने छात्रों को नियमित अध्ययन करने और गोल पर फोकस करने को सलाह दी। वहीं महात्मा केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी के शोधार्थी तारिक अनवर चंपारणी ने शिक्षा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा शिक्षा के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास, सक्रियता और चरित्र निर्माण होता है।

वहीं डा अकील अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में संसाधनों के बढ़ने से शिक्षा का हुसूल आसान हो गया है। तमाम तरह के कोर्सेज ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं। इसके अलावा छात्रों के सपनों में रंग भरने के लिए कई स्तर पर छात्रवृति योजनाऐं संचालित हो रही है। जिसका लाभ लेकर हम अपना करियर संवार सकते हैं।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समयबद्धता और निरंतरता को रेखांकित किया।मौके पर दानिश हुसैन 454, दरखशां जूही 421, ऐरम रिजवान 377, रईसा परवीन 357, राबिया जावेद 323 के अलावा ज्याउल कमर, अशोक कुमार, रिजवान आलम, अब्दुल्लाह, जय प्रकाश साजिया परवीन, मरयम जमाल, निकहत आरा, रौशन जहां सहित कुल डेढ़ दर्जन छात्र छात्राओं को मेडल और ट्राफी से सम्मानित किया गया।

इसके पर आगत अतिथियों का स्वागत डा समीर अहमद, मास्टर रुहुल्लाह, खालिद अनवर, तौसीफ चंपारणी, कुमरुज्जामा, मोहम्मद आजाद आदि के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।