नेपाली नंबर मोटरसाइकिल व उर्वरक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नेपाली नंबर मोटरसाइकिल व उर्वरक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
खाद तस्करी के खिलाफ एस एस बी 71 वी  वाहिनी  की लगातार करवाई जारी। 
आदापुर थाना क्षेत्र में 71 वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवा मठ कैम्प के जवानों के की गई कार्रवाई में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम बेलडरवा  के समीप 2 बोरी उर्वरक को नेपाली मोटरसाइकिल के माध्यम से चोरी छुपे नेपाल ले जाते हुए पकडा गया है।

पकड़े गए तस्करी की पहचान नेपाली नागरिक ग्राम बाकुलहार के निवासी ललबाबू सहनी उम्र 42 वर्ष के रूप मे किया गया है। खाद तस्करी में मोटा मुनाफा और मौजूदा कानून को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, उर्वरक विक्रेता महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है उर्वरक विक्रेता को कृषि सलाहकार के निगरानी में उर्वरक विक्री करने के बाद भी नेपाल में उर्वरक पहुंचाया जा रहा है।

बता दें कि जिम्मेदार विभाग मलाई के बदले इन सभी उर्वरक विक्रेताओं पर करवाई करने से बच रहा है। भारतीय किसानो का हिस्सा का उर्वरक नेपाल भेजा जा रहा है। आवश्यक काग़ज़ी प्रकिया के पश्चात ज़ब्त किए गए उर्वरक व वाहन को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जाएगा।